राजस्थान के भरतपुर में गुर्जर समाज द्वारा चल रहे आंदोलन की आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज सुबह गुर्जर नेता कर्नल बैंसला ने राजस्थान सरकार को चेतावनी दे दी है। पिछले हफ्ते से गुर्जर आंदोलनकारियों ने भरतपुर की रेलवे ट्रैक पर कब्जा किया हुआ है। आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि – अगर आज शाम यानी रविवार की शाम तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो सोमवार की सुबह से राजस्थान के सारी सड़क और रेलवे यातायात पूरी तरह जाम कर दिए जाएंगे।

गुर्जर नेताओं ने की बैठक-
रविवार सुबह कर्नल बैंसला ने अन्य गुर्जर नेताओं के साथ आंदोलन की मांगों को लेकर बैठक की। कर्नल बैंसला ने कहा कि सरकार हमें आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। हमारी सिर्फ 6 मांगे हैं जो नहीं मानी जा रही है। अगर सरकार इन्हें मान ले तो हमें आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
शनिवार को कर्नल बैंसला ने कहा था कि राजस्थान सरकार मंत्री अशोक चांदना या किसी प्रतिनिधि को शाम तक एक प्रस्ताव के साथ भेजें अगर ऐसा नहीं हुआ तो गुर्जर नेता आगे की रणनीति बनाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। आपको बता दें कि सरकार ने अपनी तरफ से किसी भी मंत्री को नहीं भेजा है। बल्कि जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारी कर्नल को समझाया पहुंचे लेकिन उनकी कोशिश पूरी तरह नाकाम रही।
हफ्ते के आखिरी दिन भी ट्रैक रहा जाम-
जैसा कि आप जानते हैं कि पीलूपुरा में दिल्ली-मुंबई रेल रूट और हिंदौम- बयाना रोड हफ्ते के आखिरी दिन भी बंद रहा गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे को काफी समस्या उठानी पड़ रही है। रेलवे को कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने पड़े और कई ट्रेन रद्द भी की गई है। जानकारी के अनुसार सरकार मंत्री अशोक चांदना को गुर्जर आंदोलनकारियों से बातचीत करने के लिए फिर से भेज सकती है।
Article by – Aradhya chaudhary