Guldaar ne 19 bhedo ko maar dala
उत्तरप्रदेश

Guldaar ne 19 bhedo ko maar dala : गुलदार ने 19 भेड़ों को मार डाला

Spread the love

Guldaar ne 19 bhedo ko maar dala : सहारनपुर : बेहट में सामाजिक वानिकी प्रभाग की बेहट रेंज में गांव नूरपुर भरावड़ में शिवालिक से निकलकर गुलदारो ने भेडो़ पर हमला कर दिया । गुलदारो ने किसी भी भेड़ को नहीं छोड़ा सब पर तुरंत हमला कर दिया। 19 भेड़ों ने तुरंत मौका भी नहीं मिला तुरंत दम तोड़ दिया और उस में से छह भेडे़ काफी गंभीर दिशा में थी।

रेंजर का कहना है कि इसमें से जंगली जानवर कौन सा था उसका कोई पता नहीं है यह अभी स्पष्ट नहीं है ।

सुल्तान सिंह गांव का रहने वाला है सुल्तान सिंह का गांव नूरपुर भरावड़ में भेड़ बकरियों का बाड़ा है सुल्तान का घर गांव के अंदर है वह बाड़े में ही सोते हैं और भेड़ बकरियों की रखवाली भी करते हैं मंगलवार वाले दिन आधी रात को एक जंगली जानवर ने भेड़ बकरियों पर हमला कर दिया तभी पूरे गांव में शोर और तहलका मच गया। गांव वाले परेशान हो गए कि बाड़े के अंदर कौन घुस आया है जैसे ही गांव वाले बाड़े के अंदर पहुंचे तो वहां उन्होंने 19 भेड़ों को मरा पाया उस में से 6 भेड़ों की हालत बहुत गंभीर थी वह छटपटा रही थी गांव के लोगों ने बाड़े पर पंजे के निशान देखें तो गांव वालों ने यह अनुमान लगाया कि यह पंजे का निशान गुलदार का है गांव वालों ने देर रात में भी बेहट के वन रंस में तुरंत सूचना दी अगले दिन बुधवार को दोपहर के समय शिवालिक वन प्रभाग की बादशाही रेंज से वन क्षेत्राधिकारी और सढौली की टीम वहां पर पहुंची।

पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पहला हमला करने वाला जानवर गुलदार ही प्रतीत होता है क्योंकि भेड़ों की गर्दन पर हमला हुआ और पंजे के निशान भी गुलदार के दिखाई दे रहे हैं वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक बाड़े में सो रहे व्यक्ति का कहना है कि उन्होंने दो जंगली जानवर देखे हैं उनका कहना है कि भेड़ों की गर्दन पर एक दांत का निशान है यदि गुलदार हमला करता तो दांत के दो निशान होते उन्होंने बताया कि दो गुलदार एक साथ नहीं रहते ।मामला बेहट का है लिहाजा वही की टीम जांच कर स्पष्ट कर सकेगी कि जंगली जानवर कौन सा था।

Shashi bagh

Leave a Reply