Hindi

हजयात्रा 2021 पर नहीं जा सके यह बच्चे और बुजुर्ग।

Spread the love

मुरादाबाद” कोरोना काल में बच्चे और बुजुर्ग हजयात्रा 2021 पर नहीं जा सकेंगे क्योंकि कोरोना वायरस को देखते हुए हज कमेटी इंडिया में हज यात्रा के लिए उनकी उम्र तय कर दी है। जिसकी आयु 12 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के लोगो की हज यात्रा पर पाबंदी रखेगी, ऐसे में 18 साल से ऊपर उम्र के, और 65 साल के बीच के आयु वर्ग के लोग ही हजयात्रा 2021 मे जा सकेगी और फिलहाल हजयात्रा 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2020 है।
हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है कि वह जिंदगी मे एक बार हजयात्रा करने जरूर जाए, हजयात्रा के जरिए मुसलमान अपने इस ख्वाहिश को पूरा करते हैं हर साल बड़ी संख्या में हजयात्रा के लिए बुलाया जाए, लेकिन कोर्ट के मुताबिक तयशुदा लोगों को ही हजयात्रा के पाक सफर पर जाने का मौका मिलता है लेकिन पर इस साल कोरोना वायरस के चलते हजयात्रा स्थगित कर दी थी, कि हिंदुस्तान से सवा लाख आजमीन हजयात्रा पर नहीं जा सकेंगे।
वर्ष 2021 की हजयात्रा के लिए हज कमेटी ने कार्यक्रम जारी कर दिया है शनिवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू भी हो गए हैं वही आगामी हजयात्रा में कुछ नए बदलाव किए गए हैं बच्चे और बुजुर्ग की हजयात्रा पर पाबंदी है हजयात्रा कमेटी इंडियन 18 साल से कम आयु वर्ग के किशोर और बच्चे के हजयात्रा पर जाने से रोक लगा दी है ऐसे ही 65 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग भी यात्रा पर नहीं जा सकेंगे।

Article by – komal rani

Leave a Reply