Hindi

Haryana Health and Home Minister Anil Vij infected even after getting vaccinated : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज टीका लगवाने के बाद भी संक्रमित

Spread the love

Haryana Health and Home Minister Anil Vij infected even after getting vaccinated : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने पिछले महीने ही तीसरे चरण के परीक्षण के दौरान स्वदेशी को वैक्सीन लगवाई थी। उन्हें 20 नवंबर को ही पहली खुराक दी गई थी। और इसी पर सवाल खड़े हो गए हैं आखिर को वैक्सीन लगवाने के बाद भी अनिल विज कैसे संक्रमित हो गए।

सवालों के घेरे में आने के बाद वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक का कहना है कि यह वैक्सीन दो डोज़ के बाद प्रभावी होगी ।

उधर स्वास्थ्य मंत्रालय का भी कहना है कि कोवैक्सीन दुखरा को वाला टीका है। इसकी दोनों खुराक लेने के कुछ दिन बाद ही किसी इंसान के शरीर में एंटीबॉडी बनती है। मंत्रालय का कहना है कि विच को पहली खुराक ई दी गई थी। भारत बायोटेक आईसीएमआर के साथ मिलकर वैक्सीन विकसित कर रही है।

स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को खुद से ट्वीट कर पॉजिटिव होने की जानकारी दी। अनिल विज ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्हें पहले ही बता दिया गया था की दूसरी खुराक के बाद एंटीबॉडी बनने लगती हैं और पहली खुराक के 28 दिनों बाद दूसरी खुराक दी जाती है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गले में परेशानी है और बुखार है, लेकिन ठीक हूं।

Leave a Reply