क्राइम Hindi

हत्या आरोपी सिखा रहा अध्यात्म, जेल में बना रेडियो जॉकी।

Spread the love

लॉकडाउन के कारण जेल में कैदियों की परिजनों से मुलाकात बंद है।ऐसे में जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवा कर और रेडियो चलवा कर कैदियों का मन बहलाने का सशक्त माध्यम तैयार किया गया कैदियों के लिए जिला जेल बरेली में रेडियो की शुरुआत की गई है।

बरेली जिला जेल के अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ज्यादातर जेल सुधार को और प्रबंधन प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं बरेली जेल में पहली बार उन्होंने रामलीला का आयोजन किया जिसमें सभी कैदियों नहीं पात्रों का किरदार निभाया और उसका उन्होंने सीधा प्रसारण प्रसारण जेल की दर्जन भर पैरों में किया वर्गों में लगी टीवी से टीवी के जरिए रामलीला में सीता स्वयंवर से लेकर रावण युद्ध तक का लुफ्त कैदियों ने उठाया।

कालीबाड़ी में रहने वाला डीजे ऑपरेटर राहुल राजपूत 2018 से अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में जेल में बंद है। जेल में बंद रहकर जेल में शानदार रेडियो जॉकी का कार्य कर रहा है। अपनी फनकारी अदा से लोगों का मनोरंजन कर रहा है और लोगों को योग और अध्यात्म भी सिखा रहा।

Leave a Reply