Hindi

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में भयंकर उछाल, मृत्यु दर भी बड़ी।

Spread the love

जहां कोरोना महामारी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में इसका भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे सर्दिया नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कोरोना का खतरा अपना प्रचंड रूप लेता नजर आ रहा है।

हालांकि प्रदूषण और आगे आने वाले त्योहार इसमें प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। त्योहारों को चलते लोगों को बाजारों में सामान खरीदने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है, जिससे बाजार में एक अलग ही तरीके की भीड़ देखने को मिल रही है। जिससे कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही नजर आ रहा है।
अगर बात करें सर्दी की तो इसने भी दस्तक दे दी है। सर्दी के माहौल में कोरोना के खतरे को कम कर पाना थोड़ा सा चुनौती भरा है। इन सभी के बीच देश की राजधानी दिल्ली में मरीजों में भयंकर उछाल आया है। जिसमें 24 घंटों में 6725 नए केस सामने आए हैं। अगर बात करें अब तक के कोरोना मरीजों की तो यह आंकड़ा लगभग 4 लाख को पार कर चुका है।
हालांकि ऐसा नहीं है कि कोरोना मरीज ठीक नहीं हो रहे है।
पिछले 24 घंटों में 3610 मरीज ठीक होकर सही सलामत अपने घर भी पहुंच गए हैं। उन्हीं के साथ 48 मरीजों की मौत भी हो गई है।

अब ऐसे में सर्दी, प्रदूषण और त्योहार इन तीनों चीजों को बराबर के पैमाने पर रखकर चलना होगा। और लोगों को सावधानी बरतनी होगी, उन्हें यह समझना होगा कि कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। और पूरी तरह से लोगों को गाइड लाइंस के नियमों का पालन करना होंगे

Rashi bansal

Leave a Reply