मेरठ के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में 90 फ़ीसदी भारतीय झालर होंगे चाइनीस झालर में लाइट कम दिखाई देंगे शहर के कुछ जगह में दाम कम होने के कारण चाइनीज रोड लाइट की खरीदारी जारी है। सरकार ने चायनीज सामग्री पर रोक लगा दी है। आज हर दुकान में भारती झालर दिखाई दे रहे हैं। भारतीय झालर व लाइटें बाजार में उपलब्ध कराई जा रहे हैं। भारतीय झालरों को खरीदने के लिए लोगों के मन मैं खुशी की लहर दौड़ रही है। भारतीय झालर 150 से 600 रुपए बाजार में उपलब्ध है वही चाइनीज झालर 20 रुपए से 100 रुपए में उपलब्ध है। इस बार बाजार में चाइनीज़ झालर लाइट पहले से कम रहेंगे जिनकी कोई गारंटी नहीं है कुछ ग्राहक अभी भी चाइनीज झालर खरीद रहे हैं क्योंकि उनके पास अच्छा बजट नहीं है अपनी पॉकेट मनी को देखते हुए खरीदारी कर रहे हैं। चाइनीस झालर के दाम बहुत ही सस्ते हैं लेकिन इनकी कोई गारंटी नहीं है वहीं भारतीय झालर इससे कई गुना अच्छे और गारंटी वाले हैं। सरकार ने कहा हम भारतीय झालर का ही उपयोग करेंगे कुछ भी हो जाए चाइनीस आइटम नहीं खरीदेंगे इसी सोच के साथ दीपावली की खरीदारी करेंगे ।
Article by – Shashi bagh