Hindi

रामपुर जिला अधिकारी ने स्वयं रंगे मिट्टी के दिए।

Spread the love

दिवाली को अलग तरह से मनाने में जुटे हैं रामपुर के जिला अधिकारी आजनेय कुमार सिंह। इस बार अलग तरह से दिवाली मनाने के लिए रामपुर के जिला अधिकारी स्वयं मिट्टी के दीए रंगने में लग गए हैं। स्वयं दिए जलाने के साथ-साथ उन्होंने लोगों से भी यह अनुरोध किया है कि इस बार लोग झालर का प्रयोग ना कर के मिट्टी के दीए का प्रयोग करें जिससे मिट्टी कला से जुड़े लोगों की भी दिवाली रोशन हो सके।

दरअसल बात यह है कि जिला अधिकारी का ज्यादातर फोकस लोकल फॉर वोकल पर रहता है। जिला अधिकारी का कहना है कि लोग इस दिवाली मिट्टी के ही दिए जलाएं और वे स्वयं भी मिट्टी के दीयों को रंग रहे हैं जिला अधिकारी का मानना है कि इससे इससे कुम्हारों और मिट्टी से जुड़े कार्य करने वाले लोगों को काम मिलेगा। वहीं दूसरी और मिट्टी के उठान से जल संचय का साधन विकसित होगा। अपने इसी प्रयास के कारण जिला अधिकारी चर्चा में आ गए।

पहले भी सुर्खियां बटोर चुके हैं रामपुर के जिला अधिकारी आजनेय कुमार सिंह।

दरसल पिछले कुछ दिनों रामपुर की मेधावी बेटियों को मिशन शक्ति अभियान के तहत डीएम एसएसपी से लेकर 65 पदों पर 2 घंटे का पदभार देकर सुर्खियां बटोरी थी।

Leave a Reply