एंटरटेनमेंट

जॉन डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी करने पर किन चार महाबली से ले सकते हैं टक्कर-

Spread the love

हॉलीवुड और डब्ल्यूडब्ल्यूई के बड़े सुपरस्टार जॉन सीना की बात करें तो उन्होंने अपने 18 सालों के करियर में 16 बार डब्लू डब्लू ई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम दर्ज किया है। जब भी जॉन को डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी करने का मौका मिलता है तो वह खुशी- खुशी वापसी करते हैं।सूत्रों की मानें तो यह खबर है कि वह फिर से डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी करने जा रहे हैं।
जॉन का आखिरी मैच रेसलमेनिया 36 मैं हुआ था खबरों की मानें तो जॉन रेसलमेनिया 37 में फिर से वापसी कर सकते हैं। और मैं तो लड़ सकते हैं आपको बता दें कि रेसलमेनिया 37 अगले साल मार्च में होगा।

जॉन वापसी पर इन चार महाबली से लेंगे टक्कर-
जैसे कि आप जानते हैं सीना हमेशा से नए और यंग रेसलर को प्रमोट करते हैं। अगर बात करें कि कौन है वह चार महाबली जिनसे जॉन टक्कर ले सकते हैं तो वह है दी फीन्ड, रैंडी आर्टन, रोमन रेंस , कीथ ली है। जॉन के वापसी करने पर अगर कीथ ली जॉन से टक्कर लेते हैं और जीत जाते हैं। तो कीथ ली डब्ल्यूडब्ल्यूई के बड़े रेसलरस में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे। हाल ही में कीथ ली ने NXT मैं काफी अच्छा प्रदर्शन दिया और डबल खिताब को अपने नाम भी किया।
अगर बात द फीन्ड की करें तो रेसमेनिया 37 में जॉन द फीन्ड को चैलेंज कर अपना बदला ले सकते हैं।
रैंडी आॅर्टन रेसलमेनिया 37 मैं जॉन से मुकाबला कर सकते हैं। आॅर्टन के नाम अब तक 14 खिताब है। और अगर आॅर्टन जॉन से जीते हैं तो आॅर्टन के नाम 15 खिताब हो जाएंगे।
2017 में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए मुकाबले में रोमन रेंस ने जीत अपने नाम दर्ज की थी। वही जॉन नेहा ने के बाद अपनी विरासत रेंस को सौंप दी थी। जॉन को हराने के बाद रेंज काफी बड़े रेसलर बन चुके हैं। और अब वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में यूनिवर्सल चैंपियन है।

Article by – Aradhya chaudhary

Leave a Reply