गांव शामडी़ में शुक्रवार को दो युवक कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। जानकारी के अनुसार शराब को ईट भट्टे के पास खेत में तैयार करते हुए ईट भट्टे के मालिक समेत अन्य दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया था जहां उन्हें जमानत मिल गई।आपको बता दें कि मुंडलाना चौकी के एसआई जीत सिंह की जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार की रात को अपनी टीम के साथ राउंड पर थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली की शामली गांव में जयशंकर भट्टे के पास दो युवक खेत में सांडा रखे हुए हैं। जिससे वह कच्ची शराब तैयार करेंगे सूचना मिलते ही एसआई में अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान देवेंद्र गांव शामली और अनिल गांव बुटाना के रूप में की गई है।अनिल ईट भट्टे के मालिक है अनिल के पास 25 लीटर लहान मिला जिसमें से शराब की बदबू आ रही थी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शराब अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर लिया था। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।लेकिन जहां उन्हें जमानत दे दी गई।
Related Articles
मास्क लगाए,अपनों को बचाए
Spread the loveमेरठ जेएनएनः कोरोना काल में यातायात के अंतर्गत मेरठ पुलिस और दैनिक जागरण की टीम ने लोगों को इस कोरोना महामारी से जीतने के लिए जागरूकता अभियान चलाया इस अभियान के अंतर्गत लोगों को कोरोना को भगाना है मास्क जरूर लगाना है का संदेश दिया साथ ही बहुत से लोगों को मास्क बांटे […]
पान मंडी व दाल मंडी में बिक रहे अवैध पटाखों के गोदाम में छापेमारी: मुजफ्फरनगर
Spread the loveसरकार के लाख मना करने के बावजूद देश में अवैध पटाखों का कारोबार का सिलसिला लगातार जारी है। देश की अलग-अलग जगहों से अवैध पटाखों को पुलिस अपने कब्जे में ले रही है, और उन पटाखों के निर्माणकर्ता, विक्रेता व अन्य व्यक्तियों को इस संबंध में साथ दे रहे हैं उन पर सख्त […]
अब 90 मिनट में मिलेगी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट।
Spread the loveदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसे रोकना लगभग नामुमकिन सा हो गया है। अब ऐसे में सरकार कोरोना टेस्ट पर भी तेजी से ध्यान दे रही हैकुछ राज्य की सरकारों ने तो यह ऐलान भी कर दिया है, ” कि अब कोरोना टेस्ट घर-घर जाकर किये जाएंगे। लेकिन […]