मुजफ्फरनगर मे क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रकार चौक पर shaurya day मनाते हुए जमकर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट तक जाने का प्रयास किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग कर रोक दिया। पैसों को लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत सभी पार्टी कार्यकर्ता रविवार सुबह प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए। यहां बैठक के बाद कार्यकर्ताओं नारेबाजी करते हुए प्रकाश चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने आतिशबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही पुलिस द्वारा यहां बैरिकेडिंग लगाई गई थी।
पुलिस ने यहां से कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने से रोका तो दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस बीच क्रांति सेना के कार्यकर्ता और लगातार आतिशबाजी करते रहे। बाद में कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर ही रुककर प्रकाश मार्केट में लोगों को मिष्ठान वितरित किया। महासचिव मनोज सैनी और प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि 6 दिसंबर को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
भगवान श्री राम का नाम लेकर सत्ता में आई भाजपा सरकार द्वारा शौर्य दिवस मनाए जाने पर रोक लगाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैl जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी वह नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने प्रदेश सरकार से मांग की, कि अयोध्या में श्री राम मंदिर आंदोलन में जितने भी वीरों ने अपनी शहादत दी है, उन सभी को विशेष पुरस्कार देते हुए उनके परिजनों को पेंशन दी जाए।
शहीद हुए कारसेवकों के नामों की सूची मंदिर के मुख्य प्रांगण में लाई जाए, 6 दिसंबर को शौर्य दिवस को हर वर्ष राष्ट्रीय दिवस की तरह मनाया जाए। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, अवनीश चौहान, संजय गोयल, अरविंद प्रजापति, आलोक अग्रवाल, पुष्पेंद्र सैनी, अखिलेश पूरी, जॉनी पंडित, बसंत कश्यप, रदीप कोरी और अंकित मचल आदि मौजूद रहे।
Komal Rani