मुजफ्फरनगर जिले में खुदाई करते समय गोला मिलने से लोगो में अफरा-तफरी मच गई। बता दें की यह तोप का गोला पुरकाजी के गांव हरीनगर में खुदाई करते समय मिला है। बुधवार को हुई खुदाई के दौरान यह सूचना लोगों की बीच आयी की यहां एक तोप का गोला है, जो रॉकेटनुमा आकार में बना हुआ है।
यह खबर लोगों के बीच आते ही लोग देखने के लिए आगे बढ़े, जिससे भीड़ भाड़ हो गई।
बता दें कि इस तोप के गोले का वजन लगभग 40 किलोग्राम का है।
हालांकि इस तोप के गोले को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि कुछ लोग हरीनगर के जंगल में खुदाई कर रहे थे, इस खुदाई के द्वारा बड़े-बड़े मिट्टी के टीले बारीक मिट्टी में तब्दील किये जाते है। इसी खुदाई के चलते फाफड़ा मिट्टी के एक बड़े टीले पर अटक गया। तभी जमीन की जांच पड़ताल की गई तो वहां रॉकेट नुमा तोप का गोला निकला। जिसे देखकर काफी लोग डर गए। लोगो ने इसकी सूचना वहां के प्रशासनिक स्थल को दी, तभी वहां के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह यादव अपनी पूरी फोर्स के साथ वहा मौके पर पहुंच गए।
हालांकि लोगों का कहना है, “कि यह गोला ब्रिटिश काल के शासन का है, वैसे तोप के गोले की जांच पड़ताल करने के लिए सरकारी आदेश दे दिए हैं।
Rashi bansal