Hindi

मिट्टी की खुदाई करते समय निकले सोने – चांदी के सिक्के ।

Spread the love

चौसाना (शामली) – गांव खेड़ी खुशनाम मे एक किसान के खेत में मिट्टी की खुदाई के दौरान सोने- चांदी के प्राचीन सिक्के निकले हैं रविवार को मिट्टी से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली से सिक्के गिरने पर ग्रामीणों को इसका पता लगा, इसके बाद ग्रामीण सभी खेत पर पहुंच गए और वहां जाकर सिक्के उठाने लगे जिसके हाथ जो लगा लेकर चल दिया, कुछ घंटों के बाद पुलिस को सूचना मिली और पुलिस भी खेत पर पहुंच गई, लेकिन ग्रामीणों ने सिक्के निकालने की बात से इनकार कर दियाl

3 सिक्के के फोटो मीडिया को मिले हैं, जिनमें दो सोने और एक चांदी का बताया जा रहा है चांदी के सिक्के पर अरबी के रहमतुल्ला ईबने मोहम्मद और सोने के 1 सिक्के पर दूसरा कलम लिखा है सोने के दूसरे सिक्के पर क्या लिखा है, यह पढ़ने में नहीं आ रहा है खेत मालिक ओम सिंह का कहना है कि कुछ सिक्के निकले है, उसने कितने चांदी के है और कितने सोने के इसकी जानकारी नहीं है और ग्राम प्रधान राजकुमार का कहना है कि सूचना मिली है, लेकिन उन्होंने सिक्के नहीं देखे हैं एडीएम अरविंद सिंह का कहना है कि खुदाई के दौरान कोई धातु निकलने की सूचना मिली है।

एसडीएम को जांच के लिए कहा गया है पुराने सिक्के निकले हैं तो पुरातत्व विभाग को सूचना दी जाएगी l

चौसाना, गांव खेड़ी खुशनाम में बिना अनुमति के मिट्टी का खनन किया जा रहा था और रात में जेसीबी से मिट्टी उठाकर ट्रैक्टर- ट्रॉली से ढोई जाती थी, इस मामले की जांच एसडीएम को सौंपी गई है लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच कीl

खेड़ी खुशनाम मे खेती के सिक्के निकालने का खुलासा इसलिए हो गया कुछ सिक्के – ट्रैक्टर ट्रॉली मे ढोई जा रही, मिट्टी के साथ चलें गए झटका लगने पर गांव के रास्ते पर सिक्के गिर गए, इन्होंने ग्रामीणों ने देख लिया और ग्रामीणों का कहना है कि खेत मालिक को सिक्के निकालने की जानकारी रात में ही मिल गई होगी और उसने मौके से सिक्के कट्ठा कर लिए होंगे।

बताया जा रहा है कि मिट्टी का खनन बिना अनुमति के कराया जा रहा था पुलिस एवं प्रशासन को इनकी जानकारी नहीं थी सिक्के निकालने की सूचना पर चौसाना पुलिस और लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी की, हालांकि खेत मालिक एवं ग्रामीणों ने सिक्के निकालने की बात से इनकार कर दिया।
वही, एमडीएम अरविंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच एसडीएम उनको सौंपी गई है यदि मिट्टी का खनन बना अनुमति किया जा रहा था तो कार्रवाई की जाएगी सिक्के के मामले में कोई पता लगाया जा रहा है।

Article by – komal rani

Leave a Reply