पुवायां (शाहजहांपुर): सिंधौली इलाके में 17 वर्षाीय किशोरी और उसके प्रेमी के शव अलग-अलग स्थानों पर फंदे से लटके मिले। घटना वाली राज किशोरी के माता-पिता रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए हुए थे, दोनों के परिवार वाले एक – दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते दोनों के आत्महत्या की बात कह रही है।
अनुज कुमार (30) निगोही थाना क्षेत्र के गांव सड़ा का मूल निवास था। वहां पिछले 10 साल से अपने नाना के घर सिंधौली इलाके के उमरायपुर खमरिया गांव में परिवार के साथ रह रहा था, उसका वही की 17 वर्षीय किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था हालांकि वह विवाहित था।
सोमवार को किशोरी के माता-पिता रिश्तेदारी में पुवायां साथी समारोह में गए थे। किशोरी और उसकी छोटी बहन घर में थी, ग्रामीणों के मुताबिक युवक रात में करीब 2:30 बजे प्रेमिका के घर पहुंचा और उसे अपने साथ बग्गर में ले गया, लौटने पर आहट सुनकर किशोरी की छोटी बहन जाग गई। उसने घर आने का कारण पूछा तो युवक चुपचाप खिसक गया।
किशोर की छोटी बहन ने फोन करके इसकी जानकारी अपने माता पिता को दे दी, इसके बाद वह सो गई मंगलवार को सुबह होते ही माता-पिता घर लौटे तो किशोरी गायब थी, उनके तलाशने पर बग्गर मैं छत पर की बलि से रस्सी के सहारे किशोरी का शव लटका मिला। इस पर परिजन किशोरी की हत्या का आरोपी युवक पर लगाने लगे और इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस आरोपी युवक के घर पहुंची।
तब परिजन ने युवक के भैंस लेकर खेत पर जाने की बात कही। पुलिस के तलाश करने पर युवक का शव खेत में पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला, मौके पर पहुंचे परिजन युवक की हत्या का आरोप किशोरी के परिवार वालों पर लगने लगे, पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजें, गांव के गर्म माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है।
komal rani