रतनपुरी: दिल्ली – दून नेशनल हाईवे स्थित खतौली बाईपास के गांव रायपुर नंगली में निर्माणाधीन अंडरपास के निकट घने कोहरे के कारण करीब 12 वाहन एक दूसरे से टकरा गए। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने के साथ-साथ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हाईवे एंबुलेंस वालों ने घायलों को उपचार दिलाया, हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
रायपुर नंगली में नेशनल हाईवे पर अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण करने वाली कंपनी ने हाइवे पर वाहनों को डाइवर्ट करने के लिए अस्थाई अवरोधक लगाए हुए हैं, इन अवरोधोंकों पर रीप्लेकटर नहीं लगाए गए हैं जिसके कारण ही यह हादसा हुआ है बुधवार सुबह घना कोहरा होने के कारण वाहन चालक इन स्थिति अवरोधोंकों को उचित दूर से नहीं देख पाए।
इस वजह से करीब 12 से अधिक वाहन पीछे से एक दूसरे से टकराकरण क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें कई लोग घायल हुए हैं।
बुधवार सुबह रुड़की निवासी डीसीएम चालक दीपक डीसीएम में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रुड़की से गाजियाबाद जा रहा था, घना कोहरा होने के कारण डीसीएम अनियंत्रण होकर अवरोधक से जा टकराया, जिससे चालक दीपक आयल हो गया। दीपक जैसे ही डीसीएम से नीचे उतरा, तभी उसे पीछे से तेज गति से आ रही फॉर्च्यूनर डीसीएम में पीछे से जा टकराईl फॉर्च्यूनर चालक विकास कुमार पुत्र वीर सिंह, निवासी देहरादून घायल हो गया। इसके अलावा मेरठ की ओर से आए एक बाइक सवार को उसे पीछे तेज गति से दौड़ रही स्विफट कार ने टक्कर मार दी।
इसकी स्विफट कार में उसके पीछे से एक अन्य कार ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार वही पड़ी मिट्टी के ढेर पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने सड़क दुर्घटना की सूचना हाईवे एंबुलेंस को दी। हाईवे एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल भेजा।
komal rani