क्राइम

लॉटरी लगाने का झांसा देकर 4.92 लाख हड़पे।

Spread the love

चरथावल” वाहट्सएप पर केबीसी( कौन बनेगा करोड़पति) मे 25 लाख रुपे का इनाम निकालने का मैसेज भेजकर किसान के बेटे से 4.92 लाख रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया है। एसपी सिटी सतपाल अंकित के आदेश पर पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े दिल्ली के आरोपी इकबाल के खिलाफ आईटी एक्ट और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।

पिछले महीने की 7 अक्टूबर की बात है बधाई कलां के किसान सहेंद्र के 14 वर्षीय बेटे विनीत पाल के वाहट्सएप पर केबीसी में 25 लाख की लॉटरी लगाने का एक मैसेज आया था।

मैसेज देखकर वह और उसका परिवार ऑनलाइन ठगों के झांसे मे आ गया, उसने कभी इस प्रतियोगिता में हिस्सा तक भी नहीं लिया था बिना सोचे उसने आरोपियों पर विश्वास कर लिया और बताए गए वाहट्सएप पर लॉटरी का नंबर भेज दिया उसके बाद रकम हड़पने का खेल शुरू हो गया इसके बावजूद उसने आरोपियों के कहने से करीब 8 बार अलग-अलग किस्तों में धनराशि दिए गए नंबरों में मंगवा ली पहली किस्त 8100 रुपए एसबीआई का मैनेजर बनकर मंगाई गई, उसके बाद सीबीआई जांच के नाम पर 45 हजार और 25 हजार खाते में डलवाए गए इसके बाद सिक्योरिटी के नाम पर 4.14 लाख रुपयों की डिमांड कर दी।

आरोपियों के जाल में फंसे किसान सहेंद्र में 2.99 लाख अपने खाते और बाकी रकम 1.15 गांव के नरेश के खाते से भेजवा दिए, इसके बावजूद लॉटरी की रकम नहीं भेजी, तो किसान को शक हुआ उसने फोन पर अज्ञात फोन करने वाले से सवाल किया तुमने कुल 492100 रुपए हमारे से कई किश्तों में ले लिए, लेकिन अभी तक 25 लाख रुपए क्यों नहीं भेजे गए इस पर आरोप में 20 हजार रुपए और भेजने की बात कहीं, तभी कार्रवाई होगी इस पर किसान को शक हुआ और इस मामले में पुलिस को तहरीर दी इसमें दिल्ली के खाताधारक इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Articel by – komal rani

Leave a Reply