Mahila ke sath jabardasti
मेरठ - आसपास

Mahila ke sath jabardasti : थाने के सामने से महिला को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की गई

Spread the love

Mahila ke sath jabardasti : मेरठ मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई एक पक्ष ने बाहरी युवकों को बुलाकर हॉकी और डंडे से दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी यह देखकर तीमारदारों में भी अफरा-तफरी मच गई।

Mahila ke sath jabardasti : पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार करके हवालात में डाल दिया तथा इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों ही पक्षों कि तरफ से कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल के शेर गढ़ी निवासी गौरव ने पड़ोसी संजय के मकान के सामने बाइक खड़ी कर दी थी ।दूसरे पड़ोसी अरविंद ने इसका विरोध करते हुए बाइक को नीचे गिरा दिया इस पर अरविंद और गौरव में मारपीट हो गई ।गौरव के भाई मुकेश और कपिल ने अरविंद की पिटाई कर दी इसके बाद गौरव की मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के लिए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे जहां अरविंद अपने साथ आठ ,दस युवकों को लेकर पहुंच गया।

Mahila ke sath jabardasti : सभी के हाथ में हॉकी और डंडे थे अरविंद ने साथियों के साथ मिलकर गौरव ,कपिल और मुकेश तीनों भाइयों को इमरजेंसी के सामने गिरा गिरा कर पीटा । मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची गौरव को अधिक चोट लगने से उसे मेडिकल में भर्ती करा दिया पक्षो के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की जा रही है। थाने के सामने महिला को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया मेरठ शहर के तीन प्रतिष्ठित व्यापारियों ने शराब के नशे में महिला को थाने के सामने जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर ले जाने की कोशिश की परंतु महिला वहां से बचकर भाग गई और पुलिस थाने पहुंच गई वहां पहुंचकर महिला ने सारी घटना की जानकारी दी और जैसे ही पुलिस वहां पहुंची चालक पुलिस को देख कर वहां से कार लेकर भाग गया लाल कुर्ती थाना क्षेत्र के बेगम बाग इलाके में रहने वाली महिला ने बताया कि वह स्वजन के साथ रहती है रविवार रात उसके पति का उसके छोटे भाई से झगड़ा हो गया था।

Mahila ke sath jabardasti : कहासुनी के बाद दोनों में मारपीट हो गई थी पुलिस महिला के बेटे व पति को थाने ले गई थी महिला भी देर रात थाने पहुंच गई थाने में मौजूदा स्टाफ से वार्ता करने के बाद महिला बेटे का थाने के बाहर इंतजार कर रही थी उसी दौरान सदर बाजार निवासी तीन व्यापारियों ने शराब के नशे में फॉर्च्यूनर में महिला को जबरन बैठाने का प्रयास किया महिला ने विरोध किया तो आरोपित उससे गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए ।

Mahila ke sath jabardasti : देर रात महिला को पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित उसके घर पहुंचाया ।लाल कुर्ती थाना प्रभारी बृजेश सिंह का कहना है। कि महिला ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है रिपोर्ट दर्ज होने पर मामले की पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Shashi bagh

Leave a Reply