Many houses damaged in Pakistan shelling, retaliation given : 3 दिन की खामोशी के बाद शनिवार को एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बालाकोट सेंटर में सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में निशाना बनाकर कई घंटे गोलाबारी की। गोलाबारी से शाहपुर गांव में चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए ।
करीब आधा दर्जन मवेशी भी मारे गए, जवाबी कार्रवाई पाकिस्तानी सेना की दो चौकियां तबाह हुई है। किरनी, कस्बा और शाहपुर में शाम 4:00 बजे से भारी गोलाबारी शुरू हुई जो देर रात जारी रही गोलाबारी इतनी भीषण थी कि अकेले शाहपुर गांव में 100 से अधिक गोले गिरे ।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 11:40 बजे पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट में सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कीl जो दोपहर बाद 2:00 बजे तक जारी रही। इसके बाद शाम 4:00 बजे पाकिस्तानी सेना ने कस्बा, किरनी और शाहपुर में 120 एमएम के मोर्टार दागते हुए गोलाबारी शुरू की । गोलाबारी में गांव निवासी मोहम्मद बशीर, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अकबर और मोहम्मद रशीद के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकत का सेना के मुंह तोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तानी की उन चौकियों पर भारी गोलाबारी की, जहां से पाकिस्तानी सेना गोलाबारी कर रही थी। सेना की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की 2 चौकियां तबाह हो गई। जिससे उड़ती धूल और आग के शोले काफी दूर तक दिखाई दे रहे थे।
गौरवबारी करते हुए शाहपुर गांव में 100 से अधिक ओले गिरे, और उसमें कई पशुओं की मौत हो गई।
komal rani