Hindi

मस्जिद में की गई हनुमान जी की पूजा : हुआ हनुमान चालीसा का पाठ –

Spread the love

उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा के गोवर्धन इलाके की मस्जिद में चार युवकों ने मंगलवार की सुबह हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जैसे ही वीडियो पुलिस को मिली वैसे ही मथुरा पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। और तुरंत चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके बाद युवकों का शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया गया।

किस वजह से किया गया पाठ-

जानकारी के मुताबिक मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले युवकों के नाम सौरव लंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा और कृष्णा ठाकुर है।युवकों का कहना है कि उन्होंने हनुमान चालीसा सिर्फ भाईचारा बढ़ाने के लिए पड़ी।आपको बता दें कि अभी तक इस मामले में किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है।लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई-

एसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा मथुरा हिंदू-मुस्लिम की एकता का स्वरूप से जाना जाता है। और ऐसे में किसी भी समुदाय के व्यक्ति को अमन की फिजा को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी गई है।और ऐसे कार्य करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को मंदिर में की गई थी नमाज-

बता दें कि बीते सोमवार यानी कल दो मुस्लिम युवकों ने नंद गांव स्थित नंद बाबा के मंदिर में नमाज अदा की थी। दोनों युवकों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जैसे जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था।जानकारी के अनुसार युवकों ने अपने नाम फैजल खान और चंद मोहम्मद बताया था। इस की शिकायत मंदिर के सवैया सुमित गोस्वामी ने पुलिस को की थी।

Leave a Reply