मेरठ जेएनएनः कोरोना काल में यातायात के अंतर्गत मेरठ पुलिस और दैनिक जागरण की टीम ने लोगों को इस कोरोना महामारी से जीतने के लिए जागरूकता अभियान चलाया इस अभियान के अंतर्गत लोगों को कोरोना को भगाना है मास्क जरूर लगाना है का संदेश दिया साथ ही बहुत से लोगों को मास्क बांटे ।
ब्रह्मपुरी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र कुमार सक्सेना ने अभियान के दौरान वाहन चालक और राहगीरों को मास्क दिए इस दौरान उन्होंने जो लोग बिना मास्क के आए उन को समझाते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी साथ ही महिलाओं को समझाते हुए कहा कि खुद मास्क लगाकर अपनों को बचाए और अपनों को भी मास्क लगाने के प्रति समझाएं मास्क के साथ मिली सलाह।
अभियान के दौरान मौके पर आए तमाम लोग मास्क लगाने के प्रति लापरवाह दिखे लोगों के जेब में मास्क पड़े थे पर लगा नहीं रखा था। जो कोई गंदा मास्क ही लगाए हुए थे पुलिस ने लोगों को मास्क बांटे और गंदा मास्क निकालने की सलाह भी दी। मास्क लगाना जितना जरूरी है उतना ही साफ सुथरा मास्क लगाना।
ऐसे में पुलिस ने लोगों को मास्क का प्रयोग करने का सही तरीका बताया और कौन से मास्क को कितनी बार लगाया जा सकता है इसकी जानकारी भी दी जो मेडिकल मास्क होते हैं उनको एक बार इस्तेमाल करके डिस्पोज कर देना चाहिए उसे दोबारा नहीं लगाना चाहिए हाथ धोने की अपील की।
पहल प्रयास संस्था की ओर से रविवार को कोरोना काल में सुरक्षा नियमों पर ध्यान देते हुए तेज गढ़ी चौराहे को रोना से बचाव और ट्रैफिक नियमों का पालन के लिए अभियान चलाया गया । इसमें लोगों को शारीरिक दूरी मास्क पहनना और बार बार हाथ धोने की अपील की गई। इस दौरान राजीव अग्रवाल ,शिवासु सिंह और प्रिया चौधरी भी उपस्थित रही।
Shashi bagh