मेरठ - आसपास

मेडिकल में लापरवाही से गई मरीज की जान परिजनों ने किया हंगामा।

Spread the love

लाल लाजपत राय मेडिकल कॉलेज आये दिन किसी न किसी आरोप में घिरा रहता है। ऐसी ही लापरवाही मेडिकल कॉलेज में फिर देखने को मिली।
कल (शनिवार) को मेडिकल की लापरवाही से हापुड़ निवासी कोरोना के मरीज ने अपनी जान गंवा दी।
इस पर मरीज के परिजनों में मेडिकल में जमकर हंगामा किया।
दरसल हापुड़ क्षेत्र के सपनावत निवासी राजेश पुत्र रतन सिंह को गढ़ रोड स्तिथ न्यूट्रिमा अस्पताल में 5 नवम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया जहां से राजेश को मेडिकल के लिये रेफर कर दिया गया।
परिजनों का आरोप है कि 6 नवम्बर को मेडिकल से राजेश की फाइल गायब कर दी गई और उनसे राजेश के लिये प्लाज्मा की व्यवस्था करने के लिये बोला गया । परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि रात तक ब्लड पूछने पर डॉक्टर राजेश का ब्लड ग्रुप भी नही बताया।
राजेश का ठीक तरह से इलाज न होने के कारण शनिवार सुबह राजेश की मौत हो गयी।
राजेश के पिता रतन सिंह ने डी.एम को शिकायत पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की।
प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने अधीक्षक डॉ के एन तिवारी के नेतृव में जांच टीम बैठाकर दोषियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Article by – Thakur anuj soam

Leave a Reply