गुरुवार की सुबह सरधना के मोहल्ला पीरजादगान में अवैध रूप से रखे गए पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया। जिससे मकान पूरी तरह तहस-नहस हो गया और पूरी तरह से जलकर कुछ ही पलों में राख हो गया। पटाखों में आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ। साथ ही कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष और उनके दोस्तों की मौके पर ही जान चली गई।
पटाखों में आग लगने के कारण धमाका बहुत ही जबरदस्त हुआ, जिससे मकान तो मिट्टी में मिला ही मिला साथ ही आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा। इस धमाके के कारण पूरा क्षेत्र दहल गया। और साथ ही अफरा-तफरी भी मच गई। लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। इस धमाके से हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है उनकी हालत गंभीर है।
बता दें कि सरधना के पीरजादगान मोहल्ले में कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष आसिम रहते थे। और उनके घर के सामने ही उनका एक दोस्त कासिम रहता था। पुलिस का कहना है, “कि कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष आसिम का दोस्त कासिम अवैध रूप से पटाखों का निर्माण करता था वह पटाखे खुद ही बनाता था और उन्हें बेच देता था।
कासिम ने बहुत अधिक मात्रा में पटाखे और बारूद आसिम के घर के ऊपर व नीचे वाले कमरे में रखे हुए थे। गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे दोनों ही कमरे में बैठे हुए थे और अचानक से पटाखों में जबरदस्त विस्फोट हो गया। जिससे मकान धराशाई हो गया और जमीन में मिल गया। विस्फोट के कारण आसिम अपने घर से 10 मीटर दूर सामने जाकर गिरे तो वहीं दूसरी और उनका दोस्त कासिम उसी मकान के मलबे में दब गया। बताया जा रहा है, “कि आसपास के चार मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है। दोनों दोस्तों की मौके पर ही जान चली गई।
पटाखों में विस्फोट के कारण काफी लोग घायल भी हो गए। जिसमें अफराज, निशा, मोहम्मद कैफ, नशरत अली, बुशरा, फरा और माज शामिल है। पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई।
Article by – Rashi bansal