आर्थिक तंगी से जुड़े किसानों को फूलों की खेती में राहत दी है जिस तरह त्यौहार शादी और सगाई ओ का आयोजन होने लगा है उसी तरह बाजार में फूलों के व्यापार में तेजी आ रही है।
त्योहार और शादी सगाई के आयोजनों के चलते फूलों की सजावट की भारी मांग है। जिसमें रजनीगंधा और जरबेरा की मांग सबसे ज्यादा है। मेरठ में फूलों की मांग बढ़ने के पीछे एक कारण बताया जा रहा हकहां जा रहा है। देहरादून में कोरोनावायरस जो पॉलीहाउस खत्म हो गए हैं जिससे वहां का व्यापार खत्म हो गया है, जिसके कारण मेरठ में फूलों का व्यापार बढ़ रहा है।
फूलों की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि मेरठ में जो फूलों की खेती हो रही है उसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है, कि मेरठ के फूल मेरठ के फूलों के बंडल दिल्ली भेजे जा रहे हैं।