मेरठ - आसपास

छात्रा का गायब हुआ मोबाइल – पुलिस ने पकड़ा 1 घंटे में।

Spread the love

कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा खुशी सेठी का फोन शुक्रवार को गायब हो गया था। बता दें कि वह शुक्रवार को कोचिंग के लिए अपने घर से निकली थी, तभी उनका मोबाइल कोचिंग सेंटर से ही गायब हो गया। जिसके चलते उन्होंने अपने पापा को इसकी जानकारी दी।
हालांकि छात्रा की मां ने गूगल की सहायता से उस फोन की लोकेशन प्राप्त कर ली। छात्रा खुशी सेठी अपने पिता के साथ टीपी नगर थाने फोन की सूचना देने के लिए पहुंची, और इन सभी बातों की जानकारी उन्होंने सीओ विजय गुप्ता को दी।

फोन की लोकेशन से पुलिस को काफी सहायता मिली, जिससे वह फोन की लोकेशन का पीछा करते-करते उस फोन तक पहुंच गई। और 1 घंटे में पुलिस ने उस फोन का पता लगा, लिया यह फोन श्रद्धा पुरी में मिला।

पुलिस जांच पड़ताल करने में पता चला कि यह फोन अनिल को मिला था। साथ ही अनिल ने यह भी बताया कि उसे यह फोन रास्ते पर पड़ा मिला था। जैसे ही फोन छात्रा के पास पहुंचा तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

उसने पुलिस को बार-बार धन्यवाद देते हुए कहा, ” कि आप देश के सच्चे संरक्षक है। न जाने मैं आपके बारे में कैसी-कैसी धारणा बनाई बैठी थी जो कि गलत थी। पहले मुझे लगता था कि पुलिस किसी की सहायता नहीं करती है, लेकिन आज अपनी आंखों से मैंने देख लिया है कि पुलिस हमारी मददगार होती है। खुशी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर ये मेरा फोन आप नहीं दिलाते तो मेरी ऑनलाइन क्लासेस का नुकसान हो जाता।

Article by – Rashi bansal

Leave a Reply