Center decides, Meerut will get 5.50 lakh vaccines of Corona : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर स्थिति साफ कर दी है। कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार देश में फैल रहा है हालांकि कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। बता दे केंद्र सरकार द्वारा फैसला लिया गया है पहले चरण में वैक्सीन लगाने के लिए जिले को साढे़ 5 लाख डोज़ मिलेंगे।
जिले मैं 28 कोल्ड चेनों को दुरस्त कर लिया गया है दो लाख रुपए की लागत से स्टोर रूम को अपग्रेड किया गया है एस एम एस से टीकाकरण की सूचना मिलेगी। जनवरी के अंत तक टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा इस मामले में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी। डॉ प्रवीण गौतम ने बताया कि केंद्र सरकार ने मेरठ को साढे पांच लाख वैक्सीन की पहली खेप देने का संकेत दिया है।
भारत में बायोटेक और सिरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन लगाई जाएगी।
प्रदेश की सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरठ में टीकाकरण की संभावनाओं की जानकारी ली है जल्दी जिले को 10 डीप फ्रीजर मिलेगी जिसमें वैक्सीन को स्टोर किया जाएगा वैक्सीन के रखरखाव के लिए -2 से -8 डिग्री तापमान चाहिए वैक्सीन को ज्यादा ठंडे माहौल में रखने की आवश्यकता पड़ सकती है । जबकि इन डीप फ्रीजरो की क्षमता -30 डिग्री तक रखी गई है जिला अस्पताल स्थित जिला वैक्सीन सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है यहां पर लाखों डोज़ और वैक्सीन को स्टोर करने के साथ ही सिरिंज भी रखी जाएगी।। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में 41 लाख की आबादी में पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों एवं हाई रिस्क जोन वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा मोबाइल पर एसएमएस भेजकर वैक्सीन के लिए बुलाया जाएगा स्वास्थ्य विभाग दो हजार लोगों की सूची बना चुकी है जबकि निजी अस्पताल मैं 1739 लोगों को छांटा गया है हालांकि निजी क्षेत्र के महज 400 लोगों का ही आंकड़ा मिला है स्वास्थ्य विभाग शुगर किडनी अस्थमा कैंसर हृदय व बीपी के मरीजों का आंकड़ा तैयार करेगा जिन्हें प्राथमिकता पर टिका लगेगा।
Shashi bagh