मेरठ - आसपास

दुकानों पर छापेमारी, मिलावटी पनीर और सोनपापड़ी की नष्ट।

Spread the love

दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं दिवाली की तैयारियों को लेकर बाजारों ने भी अपनी कमर कस ली है। बता दें कि बाज़ारो में हर तरह की सामग्री जो दिवाली के लिए प्रयोग की जाती है वो सब उपलब्ध है। कोरोना महामारी भी अपने चरम पर है। अब ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना सही नहीं होगा, लेकिन इसके बावजूद भी बाजार में मिलावटी सामान बिकना जारी है।

हालांकि दिवाली पर बिक रहे मिलावटी सामान को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक अभियान चालू किया है। जिसके अंतर्गत वह अलग-अलग जगहों की दुकानों पर जाकर समानो की जांच करेंगे कि ये खाद्य समान मिलावटी तो नहीं है। बता दें कि, इस अभियान के चलते ही टीमों ने अलग-अलग जगह पर जाकर छापेमारी की और दुकानों से अलग-अलग तरह के सैंपल भरे।

इस अभियान के चलते टीम को एक बड़ी सफलता भी हासिल हुई। जिसके चलते उन्होंने हापुर रोड पर स्थित एक मिठाई की दुकान पर छापा मारा। जिसमे टीम ने रिफाइंड तेल व मिठाई के नमूने लिए। मेरठ में ऐसे कई जगह है जहां मिलावटी सामानों का कारोबार किया जा रहा है। इसमें जागृति विहार, शास्त्री नगर परतपुर आदि शामिल है।
बता दें कि छापेमारी के दौरान मिला मिलावटी सामान नष्ट किया गया, इसमें 9 किलो पनीर 25 किलो सोनपापड़ी थी जो की पूर्णता मिलावटी थी उन्हें टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया।

जिला प्रशासन की ओर से यह सख्त निर्देश है, “कि जिस भी दुकान पर मिलावटी सामान बिकता हुआ पकड़ा गया उस दुकान के मालिक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी, साथ ही उसे कुछ हर्जाना भी भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply