मेरठ - आसपास

मोदीपुरम में लगा रविवार को भयंकर जाम हाईवे 58 पर लोगो का पूरा दिन जाम के नाम।।

Spread the love

मोदीपुरम मे रविवार के दिन भयंकर जाम लगा, जिसके चलते लोगों को बेहद परेशानी हुई और हर जगह अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि हाईवे -58 पर सुबह से लेकर रात तक रुक रुक कर जाम लगता रहा, जिसने अपनी रफ्तार को कम नहीं किया।
हाईवे-58 पर लगभग 17 हज़ार वाहन सुबह से लेकर रात तक जाम का मुख्य कारण बने रहे। जिसके चलते भीड़ बढ़ गई और लोगों को परेशानी भी हुई। जाम काफी लंबा था जिसके चलते दूर दूर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी थी।

बता दें कि यह जाम केवल हाईवे पर ही नहीं बल्कि टोल प्लाजा, फ्लाईओवर, सर्विस रोड, खिर्वा कट, सकौती के आसपास भी बना रहा।
हालांकि पुलिस ने अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उस जाम को हटाने की कोशिश की और साथ ही धीरे-धीरे जाम को खुलवाया भी जिससे भीड़ कम हो और लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो।

बता दें कि रविवार व शनिवार के दिन हाइवे पर जाम अक्सर रहता है। पल्लवपुरम व कंकरखेड़ा मे जाम लगने की खबर दौराला थाना पुलिस को हमेशा रहती है। इसके बावजूद जाम को हटाने के लिए पुलिस अपनी पूरी तैयारी के साथ नहीं खड़ी हुई, जिससे जाम ने भयंकर रूप ले लिया। और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Article by – Rashi bansal

Leave a Reply