एंटरटेनमेंट

मौनी रायॅ ने अपनी ड्रेस से किया घायल, वायरल हो रही हैं पिक्स-

Spread the love

नागिन गर्ल मौनी रायॅ अपने स्टाइल और ग्लैमरस लुक से लोगों को दीवाना कर देती हैं। जैसे ही मौनी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालती है।वैसे ही उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। मौनी ने अपने ग्लैमरस लुक और अपने हार्ड वर्क की वजह से बॉलीवुड में भी जगहा बना ली है। उन्होंने अक्षय कुमार जैसे कई बड़े सितारो के साथ काम किया है।


फिलहाल में मौनी ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट पिक्स शेयर की है। जिस में मौनी ब्लैक डैस पहने शीशे के सामने खड़ी हैं।मौनी की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है। अब तक 4 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। अब यह तस्वीर इस्टाग्राम पर धमाल मचा रही हैं। मौनी को इस्टा पर 15 मिलियन से ज्यादा लोग फोलो करेंते है।

आपको बता दें कि मौनी ने अपने करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से की थी। फिर वे ‘मेड इन चाइना’ में दिखी थी। हालही में उनकी वेब सीरीज़ ‘लंदन कान्फिडेंशियल’ रिलीज हुई है। और लोगों को उनका काम काफी पसंद आया है। मौनी रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आये गी।

Article by – Aradhya chaudhary

Leave a Reply