Hindi

मुंबई दिल्ली के बीच ट्रेन और फ्लाइट्स बंद करने की तैयारी।

Spread the love

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना की वजह से लोगों की जान चली गई है उसको लेकर महाराष्ट्र की सरकार बहुत चिंतित है इसको रोकने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं ।

माना जा रहा है कि सिर्फ विमान सेवा ही नहीं बल्कि इन दोनों राज्यों के बीच जारी रेल सेवा को भी रोका जा सकता है। महाराष्ट्र सरकार इस विषय में जल्द फैसला ले सकती है दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना के केस बहुत आ रहे हैं लोगों की जान भी जा रही है आए दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।

लोगों का दिल्ली और मुंबई के बीच आना जाना भी बहुत होता है इसलिए कोरोना को रोकने के लिए दोनों राज्यों के बीच आवागमन को रोका जाए। जब तक दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो जाता। तब तक रेल सेवा और विमान सेवा को बंद किया जाए दिल्ली में कई लोग बिना मास्क के घूमते हैं ।जिस पर सरकार ने पहले 500 रूपये का जुर्माना लगाया था ।लेकिन अब उसे बढ़ाकर 2000 रूपये कर दिया है ।सरकार ने जनता के लिए ठोस कदम उठाए हैं जो बिना मास्क के घूमेगा उसका कोरोना टेस्ट होना जरूरी है। पहले सरकार ने नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा के बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति दी थी लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने बीएमसी के अंतर्गत सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है। यह कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाए हैं।

Article by – shashi bagh

Leave a Reply