खेल

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को दिए झटके पर झटके, पहले ही ओवर में तय कर दी थी दिल्ली की हार-

Spread the love

आईपीएल 2020 का पहला क्वालीफायर मुकाबला हो चुका है। पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने अपनी जगह बना ली है। इससे पहले भी मुंबई इंडियंस ने 5 बार अपनी क्वालीफायर में जगह बनाई है।और अब छठी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई इंडियंस ने मैच में पहले बल्लेबाजी करी और दिल्ली कैपिटल को 201 रनों का टारगेट दिया। यह मैच दुबई के मैदान में खेला गया था। इस मैच में मुंबई ने खूब रन बटोरे ईशान किशन और हार्दिक ने जमकर छक्कों की बरसात की। दिल्ली कैपिटल की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई बुमराह और बोल्ट की बॉलिंग के सामने दिल्ली के बल्लेबाज टिक नहीं पाए।
पहले ओवर की बात करें तो बोल्ट ने पहले ही ओवर में दिल्ली का दिल हिला कर रख दिया। उन्होंने पहले ओवर में ही दूसरी बॉल पर पृथ्वी शॉ को जीरो पर आउट कर दिया। इसके बाद अपने पांचवीं गेंद पर पर उन्होंने अजिंक्य रहाणे का भी खाता नहीं खोलने दिया। और शुन्य पर उन्हें भी बोल्ड कर दिया। बोल्ट ने दिल्ली को पहले ओवर में दो झटके दे डाले। दिल्ली कैपिटल पहले दो झटकों से उभरने की कोशिश ही कर रही थी। कि दूसरे ओवर में बुमराह ने एक और झटका दे डाला बुमराह ने दूसरी ओवर की दूसरी बॉल पर शिखर धवन का विकेट गिरा डाला। आपको बता दें कि बोल्ट और बुमराह की इस ताबड़तोड़ गेंदबाजी के सामने दिल्ली के पसीने छूट गए।1.4 ओवन में बिना खाता खोल दिल्ली के 3 स्टार अपनी-अपनी गिल्लियां उठवा चुके थे। अभी बुमराह का जादू खत्म नहीं हुआ था। जब भी दिल्ली संभलने की कोशिश करती तभी बुमराह उन्हें झटका दे देते। श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोनिस ने दिल्ली की पारी संभालने की कोशिश करी लेकिन बुमराह ने अय्यर को भी वापस भेज दिया दिल्ली कुल 20 रनों पर अपने चार विकेट उड़वा चुकी थी। बुमराह और बोल्ट की साझेदारी ने 6 ओवर में कुल 23 रन दिए इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने आसानी से अपनी फाइनल में जगह बना ली।

Leave a Reply