Hindi

मुस्लिम प्रधान ने मंदिर में की सफाई, दीया एकता का संदेश।

Spread the love

बड़ौत (बागपत) – से 5 किलोमीटर दूर जलालपुर गांव है इसकी कुल आबादी 4000 है गांव में दो मंदिर है। एक शिव मंदिर और एक रविदास मंदिर है शुक्रवार को ग्राम प्रधान शहीद चौधरी ने हिंदू – मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए सफाई कर्मचारियों के पहले गांव के हिंदू बहुल मुहल्लो मे पहुंचे और सफाई अभियान चलाया।

हिंदू हो या मुसलमान सब मिल-जुलकर रहे और आपस मे सौहार्द कायम रखें यह संदेश बड़ोत ब्लॉक के जलालपुर गांव के ग्राम प्रधान शहीद चौधरी ने दीपावली के अवसर पर शिव मंदिर में साफ- सफाई करके दिया l

प्रधान ने गलियों से खुद कूड़ा उठाया इसके बाद सफाई कर्मचारियों के साथ दोनों मंदिरों में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया, प्रधान शहीद चौधरी का कहना है की सभी को एक – दूसरे के धर्मों के तोहारो को मिलजुलकर मनाना चाहिए गांव के निवासी दीपक, सौरभ, धर्मवीर आदि का कहना था कि हर वर्ष प्रधान शहीद चौधरी सभी धर्मों के त्योहारों में शरीक होते हैं।

BDO राहुल वर्मा का कहना था कि जलालपुर प्रधान शहीद चौधरी गांव में आपसी भाईचारा रखने के साथ-साथ विकास कार्यों का ध्यान देते आ रहे हैं। उन्हें जिला स्तर वह ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है एसडीएम दुर्गेश मिश्रण का कहना था कि अन्य ग्राम प्रधानों को भी शहीद चौधरी से प्रेरणा लेकर आपसी भाईचारा बनाना चाहिए ।

Article by – komal rani

Leave a Reply