Muzaffarnagar
Hindi मेरठ - आसपास

Muzaffarnagar Mein Shaniwar ko Drive fatne se dost Hui ambavihar sthit Dava factory – मुजफ्फरनगर में शनिवार को ड्रायल फटने से ध्वस्त हुई अंबा विहार स्थित दवा फैक्ट्री

Spread the love

Muzaffarnagar Mein Shaniwar ko Drive fatne se dost Hui ambavihar sthit Dava factory : मुजफ्फरनगर”शहर के मोहल्ला अंबा बिहार में ड्रायल फटने से जिम्मेदार हुई दवा फैक्ट्री वर्ष 1990 से चल रही थी, जो अब रिहायशी इलाके के बीचो – बीच आ गई है। इस फैक्ट्री का अग्निशमन विभाग में तो रजिस्ट्रेशन था और मैं ही एलओसी नहीं हुई थी। शहर के मेरठ रोड निवासी दीपक चौधरी ने मोहल्ला अंबा बिहार में विक्रम लैबोरेट्रीज की स्थापना वर्ष 1990 में की थी। इस फैक्ट्री के अगले हिस्से में स्टोर रूम व ऑफिस आदि स्थित है, जबकि पिछले हिस्से में दवाइयां बनाने की मशीनें आधी लगाई हुई है। स्थापना के 30 वर्ष बाद यह फैक्टरी पूरी तरह विहार रिहायसी इलाके के बीच आ गई है।

Muzaffarnagar : सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने बताया कि इस दवा फैक्ट्री का उनके विभाग में किसी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है और मैं ही फैक्ट्री प्रबंध मैं दमकल विभाग से किसी तरह की एनओसी ही ली हुई है। फैक्ट्री में सुधार उपकरण भी मौजूद नहीं मिले,जिसके चलते यह पूरी तरह से असुरक्षित है। इसके संबंध में शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। ड्रग्स इंस्पेक्टर लवकुश सिंह ने बताया कि फैक्ट्री लाइसेंस धारक है, जहां एलोपैथिक दवाई बनाई जाती है। प्रथम दृष्टया जांच में शॉर्ट सर्किट से वायरल फटने की बात सामने आई है, जो हादसे की वजह रहा।

Muzaffarnagar : मोहल्ला अंबा बिहार स्थित दवा फैक्ट्री में शनिवार दोपहर अचानक ड्रायल फटने से हुआ जबरदस्त विस्फोट से पूरी फैक्ट्री ध्वस्त हो गई। हादसे में ड्राइवर के पास काम कर रहे हैं महिला सहित चार कर्मचारी झूलस गए।

Muzaffarnagar : शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर रिहायसी इलाके अंबा बिहार में दीपक कुमार की विक्रम लैबोरेट्रीज नामक दवा फैक्ट्री है। वर्ष 1990 से संचालित दवा फैक्ट्री में 10 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। शनिवार दोपहर फैक्ट्री में लगे इलेक्ट्रॉनिक ड्रायल में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे फैक्ट्री की बिल्डिंग का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जमींदोज हो गया।

Muzaffarnagar : तेज धमाके के बाद लगी आग से ड्रायल के पास काम कर रहे गांव सूजडु निवासी कविता, मोहल्ला रामपुरी निवासी सागर व उसका बहनोई अरविंद और खालापार निवासी अनिल बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें वहां से निकालकर पास ही स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

Muzaffarnagar : दवा फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Muzaffarnagar : सीओ सिटी ने बताया कि ड्रग्स इंस्पेक्टर को दवा फैक्ट्री के रजिस्ट्रेशन व अन्य कागजात की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो फैक्ट्री प्रबंध के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply