Hindi

एक CRPF का SI भड़का कहा : नहीं चाहिए अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून पर आवाज-

Spread the love

कोरोना काल में आपको काफी बार अलग-अलग लोगों के द्वारा कोरोना के बारे में जागरूक करने के लिए आपको काफी हेडलाइन देखने और सुनने के लिए मिली होगी और अब आपके कॉलर ट्यून पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन आपको कोरोनावायरस से बचने के सुझाव देते हुए सुनाएं देते हैं। अब तक तो लोग कोरोनावायरस से परेशान थे। पर अब लोग कोरोनावायरस की कॉलर ट्यून से भी तंग होने लगे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि एक फौजी ने इस कॉलर ट्यून से तंग आकर कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करवाई। फौजी ने अपने आप को CRPF का SI बताया और अपना नाम कैलाश बताया। कस्टमर केयर वालों ने जब CRPF के SI से उसकी समस्या पूछी तो उसने बहुत ही चौकाने वाला जवाब दिया बोला कि जब भी मैं किसी को भी फोन करता हूं । तो मुझे अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है। जो कि मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे अमिताभ बच्चन की आवाज अपनी कॉलर ट्यून पर नहीं चाहिए।

फौजी ने अमिताभ को लापरवाह बताया-
फौजी बोला कि उसे अपनी कॉलर ट्यून पर अमिताभ की आवाज नहीं चाहिए फौजी ने कहा कि अमिताभ बच्चन और उनके परिवार खुद कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । तो वह उन्हें सलाह देने वाले कौन होते हैं। उन्होंने अमिताभ को कहा कि जो इंसान खुद लापरवाह है। वह किसी को सलाह कैसे दे सकता है। उन्होंने कहा अमिताभ बच्चन को उन्हें कोई भी सलाह देने का कोई हक नहीं है। आपको बता दें कि फौजी ने यहां तक भी बोल दिया कि वह अपने कॉलर ट्यून पर कुत्ते , बिल्ली या किसी और जानवर की आवाज सुनना पसंद करेंगे पर अमिताभ बच्चन की नहीं।

फौजी ने अमिताभ को महानायक मानने से किया इनकार-
आपको यह भी बता दे की फौजी ने यहां तक भी कह दिया कि वह अमिताभ को महानायक नहीं मानते। जहां पूरा देश अमिताभ को महानायक बोलता है। वही एक फौजी ने उन्हें महानायक मानने और बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके लिए भगत सिंह, एपीजे अब्दुल कलाम महानायक थे,हैं और रहेंगे। और फौजी ने कस्टमर केयर से यह रिक्वेस्ट की उनकी कॉल रिकॉर्डिंग कर भारत सरकार,जिओ टीम और अमिताभ बच्चन तक पहुंचाई जाए।

Leave a Reply