बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीते हफ्ते पंजाबी सिंगर और एक्टर रोहनप्रीत से दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी कर ली है। अभी शादी को एक हफ्ता ही हुआ है कि रोहन की एक्स गर्लफ्रेंड ने उनकी लाइफ में फिर से एंट्री ले ली है। रोहन की एक्स उन्हें कॉल करके परेशान कर रही है। बात सिर्फ यही नहीं बल्कि इस हरकत से नेहा बहुत परेशान हो रही है। सोशल मीडिया पर नेहू का रिएक्शन भी सामने आया है। नेहा इस बात को लेकर बहुत गुस्सा हैं और उनके पति की इस हरकत पर उनके एक करीबी दोस्त ने कमेंट किया है की यह तो होना ही था।
कौन है रोहन की एक्स?
रोहनप्रीत सिंह की एक्स का नाम सुनकर आप चौंक उठेंगे वह और कोई नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर है । पर अब सवाल यह उठ रहा है कि रोहन की शादी में ठुमके लगाने के बाद अब वह रोहन को फोन क्यों कर रही हैं। चलिए सस्पेंस खत्म करते हुए आपको सच बता दे दरअसल अवनीत रोहन की असली एक्स नहीं है।बल्कि वह दोनों एक साथ एक नया गाना बना रहे हैं जिसमें आप सब को वह एक साथ काम करते नजर आएंगे । इस गाने का नाम एक्स कॉलिंग है। इस गाने का पोस्टर नेहा और रोहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
रोहन ने किया पोस्टर को शेयर-
आपको बता दें कि नेहा और रोहन दोनों ने गाने का पोस्टर अपने इंस्टा वॉल पर शेयर किया है। नेहा और रोहन के एक बहुत ही करीबी दोस्त और वीडियो मेंकर अंशुल गर्ग ने नेहा की टांग खींचते हुए लिखा – यह तो होना ही था।
गाने का पोस्टर ही नहीं नेहा की इंगेजमेंट की पिक्स भी हो रही है वायरल-

जैसा कि आप जानते हैं नेहा और रोहन की इंगेजमेंट और वेडिंग की पिक्स बहुत वायरल हो रही है ।उनमें से ही एक तस्वीर जो सबसे ज्यादा वायरल हो रही है । वह नेहा इंगेजमेंट की तस्वीर है ।जिसमें नेहा और रोहन दोनों एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं यही तस्वीर रोहन और नेहा दोनों ने अपने इंस्टा पर शेयर की हुई है । इस पिक के जरिए दोनों ने अपने रिलेशन के बारे में अपने फैंस को बताया था।
Article by – Aradhya chaudhary