एंटरटेनमेंट

क्यों नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत को बोला थैंक यू , नेहा ने फैंस के साथ शेयर की ससुराल वालों की झलक-

Spread the love

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कर आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। नेहा सोशल मीडिया पर अपनी शादी की पिक फैंस के साथ शेयर करने में लगी हुई है। नेहा और रोहन की शादी साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। हर तरफ सिर्फ नेहा और रोहन की बातें हो रही हैं। ऐसे में दोनों की शादी की पिक्स भी काफी वायरल हो रही है । और उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। इसी के चलते नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने रिसेप्शन की फोटोस भी शेयर कर दी है।
आपको बता दें कि नेहा तस्वीर के जरिए अपनी फैंस से ससुराल वालों की पहचान करवाई है। नेहा ने फोटोस शेयर कर लिखा ‘रोहनप्रीत सिंह और परिवार अभी तक का सबसे जबरदस्त रिसेप्शन होस्ट किया था। फैमिली के सभी लोगों को तहे दिल से शुक्रिया , नेहू आप सभी से प्यार करती है। #Nehupreet #NehuDaVyah

किसने किया था नेहा का आउटफिट डिजाइन?

image source-google

आपको बता दें कि लाखों दिलों पर राज करने वाली नेहा कक्कड़ अपने रिसेप्शन खूबसूरत में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। नेहा ने वाइट लहंगा पहना था। इस लहंगे को डिजाइन फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने किया था। आउटफिट के साथ नेहा ने बेहद सुंदर डायमंड ज्वेलरी पहनी थी।व्हाइट ड्रेस के साथ उन्होंने हाथों में रेड कलर का चूड़ा कैरी किया क्या हुआ था।
वहीं अगर रोहन के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्लू सूट और नेहा के आउटफिट से मैच करते हुए वाइट शर्ट और पगड़ी पहनी थी। रोहन इस आउटफिट में बहुत ही डैशिंग लग रहे थे। नेहू और रोहन एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे थे।

image source-google

अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल करते हुए नेहा ने क्या लिखा था-

आपको बता दें कि नेहाऔर पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के रिश्ते की अफवाह बहुत उड़ी थी । इन अफवाहों के बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टा पर रिलेशनशिप को ऑफिशियल करते हुए पोस्ट डाली थी। दोनों ने एक साथ खींची फोटो को पोस्ट पर डालते हुए लिखा था – ‘तुम मेरे हो’
फिर कुछ समय बाद दोनों ने एक गाना बनाया उसका नाम था नेहू दा ब्याह दोनों की पिक्स के साथ-साथ सोशल मीडिया पोस्ट भी हिट हो रही है। 24 अक्टूबर को नेहा और रोहन ने गुरुद्वारे में आनंद कारज सेरेमनी में शादी की थी।

Leave a Reply