ब्रिटेन के एक मुख्य अखबार ने यह बात कही है, ” कि नेपाल की 150 हेक्टेयर जमीन पर चीन ने कब्जा किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक साफ तौर पर यह कहा गया है, “कि नेपाल की 150 हेक्टेयर जमीन हड़प ली है।
जिसके चलते चीन के विदेश मंत्री ने मंगलवार को यह बात साफ कर दी है, “कि बात पूरी तरह से गलत है। चीन ने किसी भी प्रकार की किसी की जमीन नहीं हड़पी है यह खबर पूरी तरह से अफवाह है। यह चीन को बदनाम करने की साजिश है।
बता दें कि यह खबर प्रवक्ता ने द टेलीग्राफ अखबार में नेपाल के राजनेता के हवाले से प्रकाशित की थी, जिसमें यह साफ तौर पर लिखा था, “कि चीन ने अपनी हरकतों को कम नहीं किया है। उसने नेपाल की 150 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया है।
हालांकि इस रिपोर्ट के मुताबिक एक बात और सामने आई है, की चीन में यह काम पहली बार नहीं किया है। उसने पहले भी एक नदी के बहाव को अपनी तरफ मोड़ने की साजिश की है। जिसके चलते चीन के विदेश मंत्री ने यह साफ तौर पर कहा है, ” कि इस खबर के मुताबिक जितनी भी बातें सामने आई है यह सभी अफवाह है। जिसका सत्यता से कोई लेन-देन नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी खबर को अखबार में छपने से पहले उसके सबूत पेश किए जाने चाहिए। जिसके चलते अखबार के संवाददाता ने चीन के विदेश मंत्री को उत्तर देते हुए कहा, ” कि हमारे पास इसका पक्का प्रमाण है। हमें नेपाल के राजनेताओं से भी इस संबंध में बात की है
Rashi bansal