Hindi

No more cash transactions on toll plaza : टोल प्लाजा पर बन्द होगा केश का लेनदेन, अब होगा फ़ास्ट लगवाना अनिवार्य

Spread the love

No more cash transactions on toll plaza : अभी तक अगर आप नकद केश देकर टोल प्लाजा पार कर रहें है और फ़ास्ट टैग से वंचित है तो सावधान हो जाइये क्योंकि अब आपको बिना फ़ास्ट टैग के टोल प्लाजा पर दुगनी राशि का भुगतान करना पड़ेगा।
जी हाँ, 1 जनवरी 2021 से नेशनल हाईवे 58 पर स्थित सिवाया टोल प्लाजा की सभी लाइनों में फ़ास्ट टैग द्वारा ही भुगतान होगा।
अभी तक टोल प्लाजा पर दोनों तरफ छह – छह लाइनें थी जिसमे दोनों तरफ एक एक लाइन केश के लिये ओर पांच लाइनों में फ़ास्ट टैग सुविधा है।
अगर कोई बिना फ़ास्ट टैग लगा वाहन फ़ास्ट टैग लाइन से गुजरता है तो उसे वाहन की तय टोल राशि का दुगना भुगतान करना पड़ता है ।

लेकिन अब 1 जनवरी से प्लाजा की सभी लाइनों में बिना फ़ास्ट टैग वाहन को तय टोल राशि का दुगना भुगतान करना पड़ेगा ।क्योंकि टोल प्लाजा पर सभी लाइनों में केश लेन देन बन्द कर फ़ास्ट टैग सुविधा कर दी है ।

प्लाजा मैनेजर प्रदीप चौधरी जी ने बताया कि पिछले 1 दिसम्बर 2019 से सभी वाहनों स्वामी को फ़ास्ट टैग लगवाने के लिए सलाह दी जा रही थी। जिससे वर्तमान में 60 प्रतिशत वाहन स्वामी फास्ट टैग लगवा चुके है। बाकी 40 प्रतिशत वाहन स्वामी को भी फ़ास्टटैग लगवाने की सलाह दी जा रही है।

Leave a Reply