Hindi

पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक।

Spread the love

दिवाली में पटाखों को अहम हिस्सा मानना गलत नहीं होगा, लेकिन अगर बात प्रदूषण की करें तो उसमें भी हाथ पटाखों का ही है। अवैध तरीके से हो रहा पटाखों का निर्माण भी खतरे से भरा हुआ है। इसीलिए पुलिस ने कड़ी से कड़ी नजर नजर बनाकर इनका निर्माण रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इस बार कुछ सख्त नियम लिए गए हैं जिसके अंतर्गत चाइनीस पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की पूरी तैयारी है। लेकिन अभी इसे लेकर किसी भी प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
हालांकि सरकार ने विदेशी पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

बता दें की गृह विभाग पटाखों को लेकर कड़े से कड़े नियम बनाने की तैयारी कर रहा है। जिसकी गाइडलाइंस जल्द ही जारी की जाएंगी।
सूत्रों के मुताबिक विभाग के अधिकारियों ने बैठक में विदेशी पटाखे व चाइनीस पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही।

बता दें कि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने पटाखों के संबंध में कहा है, “कि चाइनीस व विदेशी पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। इसके साथ-साथ उन लोगों पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए जो विदेशी व चाइनीज पटाखे खरीदते व बेचते हैं।
इसके साथ-साथ गृह विभाग का साफ तौर पर कहना है, ” कि जो भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के पटाखों के साथ पाया जाता है, उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कोरोना महामारी के चलते लोगों की जान को जोखिम में डालना सही नहीं होगा।

Article by – Rashi bansal

Leave a Reply