ऑनलाइन शॉपिंग को कौन पसंद नहीं करता सभी लोग दुकानों पर जाकर कुछ सामान खरीदने की वजह ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। इसमें उन्हें काफी सहूलियत मिलती है, जिसके चलते ऑनलाइन खरीददारी में नई ग्राहकों की काफी बढ़ोतरी हुई है।
ऑनलाइन खरीदारी में काफी सुविधा है ग्राहक को अपनी पसंद का सामान भी बड़ी आसानी से मिल जाता है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद दुकान पर जाकर अपने हिसाब से सामान खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन कोरोना के चलते ग्राहको ने ऑनलाइन शॉपिंग के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग में ज्यादा रुचि दिखाई है।
लोगों का मानना है कि इस कोरोना के भयंकर समय में खुद घर से बाहर जा कर सामान खरीदना सुरक्षित नहीं रहेगा।
ऐसे में किन-किन लोगों से बीच में मिलना होगा, कौन-कौन लोग उस चीज को हाथ लगाएंगे, और किस किस तरह से हम उसको लेंगे। इस से अच्छा है कि हम फोन से इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग घर बैठ कर ही करें। और घर पर बैठे-बैठे ही हमें सामान मिल जाए।
जिसके चलते ऑनलाइन खरीददारी में काफी बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि 40% ग्राहक ऑनलाइन खरीददारी में सबसे ज्यादा छोटे शहरों से हैं, जो कभी ऑनलाइन खरीददारी में रुचि नहीं रखते थे। पिछले कुछ दिनों से उन्होंने भी ऑनलाइन खरीददारी में रुचि दिखानी शुरू की है।
Article by – Rashi bansal