Pakistan
अंतरराष्ट्रीय

Pakistan आंतरिक मामलों से ध्यान हटाने के लिए एलओसी पर पैदा कर सकता है तनाव

Spread the love

15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीएस राजू का कहना है कि Pakistan अपने आंतरिक मामलों से ध्यान हटाने के लिए एलओसी पर तनाव पैदा कर सकता है। रिपोर्ट है कि पीओके में बने लांचिंग पेड़ पर 200 – 250 आतंकी घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं। राजू Pakistan की इमरान सरकार को 31 जनवरी तक इस्तीफा देने की 11 राजनीतिक पार्टियों कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मोमेंट की धमकी के बाद आतंरिक राजनीतिक उठापटक का हवाला दे रहे थे।


उन्होंने कहा, Pakistan ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को धकेलने की कोशिश कर या फिर सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में तेजी लाकर एलओसी पर तनाव उत्पन्न कर सकता है। हम हर स्थिति से निपटने को तैयार है और दुश्मन को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लास्चिग पेट पर मौजूद आतंकी घुसपैठ का हर अवसर तलाश रहे है। वह खबर मौसम की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल मुस्तैद है। चाहे कश्मीर में सीधे एलओसी के जरिए घुसपैठ हो या फिर पीरपंजाल के दक्षिण से। एलओसी पर पूरी मुस्तैद है और के स्थानों पर निगरानी की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से सुरक्षा बलों ने रविवार को भगोड़े पुलिसकर्मी समेत जैश – ए – मोहम्मद के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया, सुरक्षाबलों ने सूचना के आधार पर जिले के हयातपुर इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक वाहन से घेराबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे रोका। कार सवारों ने इसका विरोध किया, लेकिन जवानों ने उन्हें काबू कर लिया। गिरफ्तार लोगों में से एक की पहचान भगोड़े एपीओ अल्ताफ हुसैन के तौर पर हुई, जो आतंकी बन चुका है। बाकी लोगों की पहचान पुलवामा के शब्बीर हेमंत भट्ट, जमशेद मांगरे व झांसी जाहिद डार के रूप में हुई।

Leave a Reply