Pakistan
अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान की पैतरेबाजी: आतंकियों फंडिंग मामले में आतंकीरोधी विभाग ने की कार्रवाई

Spread the love

लाहौर : वितरित करवाई कार्य बल (एफएटीएफ) द्वारा काली सूची या ब्लॉकलिस्ट किए जाने से बचने के लिए पाकिस्तान समय समय ऐसी पैतरेबाजी कर रहा है। आतंकी के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर रहे आतंकवादियों की गिरफ्तारी का दिखावा करता रहा है। इसी कड़ी में मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर -ए -ताइबा का सरगना जकी -उर – रहमान लखवी को पाकिस्तान में शनिवार को आतंकी फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इससे पहले नवंबर में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने मोस्टवांटेड की नई सूची में मुंबई हमले में शामिल 11 आतंकियों के नाम शामिल किए थे। एफएटीएफ ने जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे सूची में शामिल किया था।


लश्कर -ए -ताइबा का सरगना जकी – उर – रहमान लखवी मुंबई आतंकी हमले के मामले में 2015 से जमानत पर बाहर घूम रहा था। संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी लखवी को पंजाब प्रांत के आतंकीरोधी विभाग (सीटीडी) ने गिरफ्तार किया। 61 वर्षीय लखवी की यह गिरफ्तारी सीटीडी लाहौर के पुलिस थाने में दर्ज आतंकी फंडिंग के मामले में की गई हैं ।
सीटीडी ने कहा कि लखवी डिस्पेंसरी के नाम पर मिले पैसों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में करता था। वह और अन्य इस डिस्पेंसरी के नाम पर लोगों से पैसा जमा करता था और इन पैसों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों और निजी खर्च के लिए करता था। मामले का ट्रायल लाहौर में आतंकवादरोधी अदालत में चलेगा।

अनंतनाग। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल बस स्टैंड में शनिवार की दोपहर आतंकी हमले में आठ नागरिक घायल हो गए। आतंकियों ने आइटीबीपी की गाड़ी को निशाना बनाकर ग्रेनेड दागा था, लेकिन निशाना चूक जाने से ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फट गया। घटना के बाद पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया।


पुलिस ने बताया कि त्राल बस स्टैंड में दोपहर 12:00 बजे आतंकियों ने आइटीबीपी की तीसरी बटालियन के वाहन को निशाना बनाकर ग्रेनेड दागा। निशाना चूक जाने से वाहन तथा जवानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन 8 राहगीर घायल हो गए। इससे पहले बस पति वार को आतंकियों ने श्रीनगर में डोमिसाइल को लेकर सर्राफा कारोबारी सतपाल निश्चल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

खराब मौसम, सरकंडे की आड में घुसपैठ की फिराक में आतंकी

सांबा। भारत – पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकी खराब मौसम की आड़ लेकर घुसपैठ की फिराक में हैं। रक्षा सूत्र के अनुसार भारत पाक सीमा पर पाकिस्तान की ओर से सीमा क्षेत्र सरकंडे से भारत हुआ है। ऐसे में सुरक्षा बलों के लिए भी इन्हीं घनी झाड़ियों में हलचल को भाप पाना आसान नहीं है हालांकि सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से लगातार नजर रखे हैं

सूत्रों के अनुसार सीमा की और बहन ने वाली नदी नालों में घना सरकंडा उठ चुका है खराब मौसम में सीमा की निगरानी करने में भी सुरक्षा बल के जवानों को दिक्कतें बनी रहती है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान सेना की ओर से एक बार फिर से घुसपैठ के पुराने माल इस्तेमाल में लाए जाने की योजना बनाई जा रही है।


सीमा क्षेत्र में घना कोहरा व धुंध छाए रहने पर ही दो स्थानों पर वॉकीटॉकी के आदेश पकड़े गए थे। वहीं हीरा नगर में एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले से भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के लांचिंग पैड पर आतंकियों की मौजूदगी है.

Komal rani

Leave a Reply