पाकिस्तान ने शनिवार को आरोप लगाया कि देश में कुछ आतंकवादी हमलों में भारत का हाथ है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्रालय मे सेना के प्रवत्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही,
उन्होंने कहा है कि हमारे पास ऐसे तथ्य है, जिन्हें झुठलाया नहीं जा सकता है हम उन्हें डॉजिया के जरिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखेंगे कुरैशी ने दावा किया कि पाकिस्तान के डॉजियर जरिए जमात – उल – अहरार, तहरीक – ए – तालिबान पाकिस्तान, बलोच लिब्रेशन आर्मी, बलोच लिब्रेशन फर्ट और बलोच रिपब्लिकन आर्मी समेत संयुक्त राष्ट्रीय द्वारा प्रतिबंधित संगठनों और भारत की खुफिया एजेसीओ के बीच कथित बढ़ती साठगांठ को उजागर किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि डॉजियर में 60 अरब अमेरिकी डॉलर कि चीन – पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना को नुकसान पहुंचाने की भारत की कथित कोशिशों के सबूत भी शामिल होगे लिए
वहीं भारत ने भी शनिवार को पाकिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब का संघर्ष विराम उल्लाघनो और इस्लामाबाद द्वारा भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ का लगातार समर्थन करने पर विरोध दर्ज कराया,
भारत पहले भी पाकिस्तान में हुआ आतंकवादी हमलों से उसे जोड़ने पर आपत्ति जताता रहा है उसका कहना है कि इस्लामाबाद अपने घरेलू की दोष नहीं दे सकता,
भारत ने शनिवार को नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के ‘ चार्ज डी अफेयर'(उप राजदूत) को तलब कर नियंत्रण रेखा पर कोई सेक्टरो मैं पाकिस्तानी बलों द्वारा संघर्ष विराम उल्लधन को लेकर कड़ी आपत्ति जतायी।
Article by – Komal Rani