मेरठ - आसपास क्राइम

पारिवारिक रंजिश में पाली गांव में मारी दो भाइयों को गोली

Spread the love

घर से बुलाकर दिया वारदात को अंजाम, दोनों को किया गया जिला अस्पताल में रेफर

हस्तिनापुर पाली गांव में रविवार शाम दो भाइयों को घर से बुलाकर गोली मार दी गई गंभीर हालत में दोनों को सीएससी लाया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है ।

गोली लगने से घायल संजय वह सतीश पुत्र रोहतास निवासी ग्राम पाली है । यह किसान परिवार है सीएससी पर मौजूद घायल के स्वजन ने बताया कि शाम लगभग 8:00 बजे दोनों अपने घर पर ही बैठे थे । तभी किसी ने आवाज लगाई और बाहर आने के लिए कहा जब संजय मैं सतीश बाहर गए तो हमलावरों ने दोनों पर गोली चला दी । आवाज सुनकर स्वजन बाहर की ओर दौड़े लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे ।स्वजन ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया पीआरबी ने घायलों को सीएससी में भर्ती कराया ।

अभी तहरीर नहीं दी गई है । थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर आने पर मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । सीईओ उदय प्रताप सिंह का कहना है कि पारिवारिक विवाद में हमला हुआ है । कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। आज इन्होंने साथ में पहले शराब पी और फिर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी इसमें एक को मात्र छर्रे लगे हैं पुलिस टीम लगी हुई है सुबह होने तक आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Article by – Preeta chauhan

Leave a Reply