मेरठ - आसपास

मेरठ के संत नगर में पटाखों से लगी भीषण आग।

Spread the love

मेरठ के संत नगर में कुछ बच्चे गली में पटाखे जला रहे थे पटाखे जलाने से मकान में भीषण आग लग गई शुक्र है कि उस समय घर का कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था। दमकल विभाग की टीम ने आकर आग को काबू में पाया बहुत सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया।

टीपी नगर क्षेत्र के संत विहार में रमेश का बेटा सूरत लाल पुराने कपड़ों का व्यापारी है वह सोमवार को कपड़ों की फेरी लगाने के लिए गए थे रमेश ने कहा दोपहर में मोहल्ले के बच्चे गली में पटाखे जला रहे थे। तभी उसी क्षण एक रॉकेट ने पूरे मकान को तहस-नहस कर दिया मकान में पुराने कपड़ों के बंडल थे रॉकेट सीधा बंडल में लग गया। जिससे लाखों रुपए का माल जलकर भस्म हो गया आग को देखकर लोगों में हलचल होने लगी । लोगों ने दमकल विभाग को सूचना पहुंचाई । प्रभारी विजय गुप्ता का कहना है कि आग लगने की वजह पटाखा है फिलहाल दमकल विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है।

Article by – shashi bagh

Leave a Reply