दूध का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में उसे मिलने वाले फायदे आते हैं। जैसे हमारे शरीर के लिए खाना पानी जरूरी है। वैसे ही हमारे लिए दूध भी जरूरी है। हमारे शरीर को कैल्शियम, आयोडीन, पोटेशियम, फास्फोरस, और विटामिनय-डी जैसे गुणों से भरपूर दूध की बहुत जरूरत होती है।जहाँ दूध के रेट आसमान छू रहे हैं। वहीं लोग दूध में नहा रहे है।
फिलहाल मे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसे देखकर लोगों चौक उठे। जहां गरीब लोगों को दूध नसीब नहीं हो रहा है। वही एक व्यक्ति दूध से भरे टब में नहाता नज़र आ रहा है।बता दें कि यह वीडियो तुर्की की एक दूध फैक्ट्री की है। जिसमें एक युवक दूध से भरे टब में नहाता है और फिर वह उसी दूध को प्लास्टिक की थैली में पैक कर बाजार में बेचने के लिए भेज देता है।
जैसे ही यह वीडियो पुलिस तक पहुँची वैसे ही पुलिस एक्शन में आ गए और जाँच की। जाँच के मुताबिक टब में नहाते युवक और वीडियो बनाने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री भी बंद कर वा दी है। फैक्ट्री के मालिक ने अपनी सफाई में कहा कि कुछ मजदूरों ने कंपनी को बदनाम करने के लिए यह वीडियो बनाया है। मालिक ने कहा कि वीडियो में जिस टब में आरोपी नहा रहा था। वह सिर्फ पानी था। पुलिस ने आरोपीयो को दूध अशुद्ध करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हो गी तब तक फैक्ट्री बंद रहे गी।
Article by – Aradhya chaudhary