Hindi

Police increased surveillance of social media platforms : पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की निगरानी बढ़ाई

Spread the love

Police increased surveillance of social media platforms : देश में केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी बढ़ा दी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस को यह शंशय है कि कहीं शरारती तत्व किसानों की भीड़ को भड़काने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना करें। इसीलिए पुलिस अपने सी- प्लान एप के माध्यम से अफवाहों का तुरंत खंडन कर रही है।

देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर डीजीपी मुख्यालय पर कार्यरत कंट्रोल रूम में किसान आंदोलन से जुड़ी ऑडियो वीडियो और लिखित संदेशों की छानबीन की जा रही है। आजकल सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन का दमन करे जाने से जुड़े संदेश जारी हो रहे हैं।

प्रदेश के सभी जिले खासकर एनसीआर में आ रहे पश्चिम यूपी के जिलों में पुलिस पूरी तरह सतर्कता बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भड़काने वह भ्रम फैलाने वाले सूचनाओं का तत्काल जवाब पुलिस दे रही है।

प्रदेश डीजीपी ने कुछ जिलों को पीएससी की अतिरिक्त कंपनियां भी मुहैया करा दी है। प्रदेश में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की निरंतर निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply