Police ka ravaiya chhedchhad karne walon se jyada Sharmanak : बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों पर police नहीं कर रही सख्त कार्रवाई एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित महिला अपराध करने वालों पर सरकार का रवैया भले ही सख्त हो परंतु police सुधरने को तैयार नहीं है छेड़छाड़ जैसे मामलों पर भी थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है पीड़ितों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है उन्हें घंटों थाने में बैठा कर रखा जाता है एक दो नहीं बल्कि मंगलवार को ऐसे 3 मामले एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां पीड़ितों ने police पर गंभीर आरोप लगाए शिकायत सुन रहे एसपी ने police को फटकार लगाते हुए आगे की कार्रवाई करने के आदेश दिए मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए तथा लापरवाह police कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी
घर से निकलना मुश्किल लेकिन खाकी शांत
Police ka ravaiya chhedchhad karne walon se jyada Sharmanak : लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के निवासी स्वजन भी कप्तान से कार्रवाई करने की गुहार लगाने पहुंचे उन्होंने कहा कि हमारे कॉलोनी में रहने वाले युवकों ने हमारी बेटियों का घर से निकलना भी मुश्किल कर दिया है आते जाते उन्हें छेड़ते रहते हैं और उनका पीछा करते रहते हैं सारे रास्ते छेड़छाड़ की जाती है और कुछ दिन पहले विरोध करने पर बेटी का हाथ पकड़ लिया था सभी लोग वहां पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई आसपास के लोगों के आने पर आरोपित भाग गए थे पुलिस से शिकायत की लेकिन वहां पर भी कुछ नहीं हुआ आरोपित अब धमकी दे रहे हैं परंतु police कुछ भी नहीं कर रही है पुलिस शांत बैठी हुई है
साहब आप तो कार्रवाई कर दो
Police ka ravaiya chhedchhad karne walon se jyada Sharmanak : खरखौदा थाना क्षेत्र के निवासी मां बेटी एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बेटी ससुराल से आई हुई है गांव के लोगों से उनकी लड़ाई चल रही है इसी बीच सोमवार को उन्होंने उन पर हमला भी किया था बीच बचाव के लिए जब उनकी बेटी बीच में आई तो उससे भी मारपीट की गई उसके कपड़े फाड़ दिए और घर पर खींचकर ले जाने का प्रयास किया किसी तरह उन्हें गांव वालों ने बचा लिया और इसके बाद वह थाने पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की पुलिस ने उन्हें घंटों थाने में बैठाए रखा लेकिन कार्रवाई नहीं की मां बेटी के शरीर पर जो चोट और घाव थे वह कार्रवाई करने के लिए काफी थे परंतु पुलिस ने कार्रवाई नहीं की यह रवैया पुलिस का छेड़छाड़ करने वालों से भी ज्यादा शर्मनाक है|
Shashi Bagh