Hindi

कोतवाली में पुलिस के सामने प्रेमी ने किया आत्महत्या का प्रयास…

Spread the love

मेरठ के जेएनएन। पुलिस के सामने ही प्रेमी ने थाना परिसर में पड़ी लोहे की नुकीली वस्तु गले में मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

पुलिस ने युवकों को nutema अस्पताल में भर्ती कराया अपनी गर्दन फसते देख पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया ।इसके विरोध समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया बाद में पुलिस ने युवक के सज्जन से आमने सामने की घटना लिखवा कर शिकायत ले ली।

सूरज कुंड रोड में कोतवाली दीपक थाना क्षेत्र के एक लड़की से प्रेम करता था दोनों लड़का और लड़की घर से चले गए थे लड़की के घरवालों ने कोतवाली में अपहरण और एससी एसटी में मुकदमा दर्ज करवाया पुलिस ने दीपक को हिरासत में ले लिया पुलिस के सामने ही दीपक ने अपने गले में लोहे की नुकीली वस्तु को उठाकर गले में मारने का प्रयास किया जैसे ही दीपक के गले से खून की बूंद गिरी पुलिस वालों के होश उड़ गए।

पुलिस ने दीपक के घर वालों को बुलाया उसके बाद पुलिस से तुरंत जल्द से जल्द न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया दीपक की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है पुलिस को डर था इसलिए उसने दीपक के घरवालों से लिखवा लिया कि दीपक ने अपने आप को आत्महत्या करने का कदम खुद उठाया है।

और दीपक के घर वालों को पुलिस पर विश्वास हो गया और लड़की को हिरासत में ले लिया उसके विरोध लड़की के घरवालों ने थाने में हंगामा कर दिया उनका कहना था लड़की को हिरासत में क्यों लिया है लड़की को इसलिए बैठाया था ताकि लड़के के घरवाले हंगामा ना करें थाने में चर्चा चल रही थी कि दीपक 2 दिन से हिरासत में था उसने पुलिस हिरासत में ही आत्मघाती कदम उठाया है।

कहा जा रहा है कि उस समय पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था दीपक के तुरंत घायल होने के बाद पुलिस ने अपहरण और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया मुकदमें में निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी।

Shashi bagh

Leave a Reply