राजनीती

पुलिस कर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं बख्शा जाएगा : योगी

Spread the love

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह साफ कर दिया है, ” कि पुलिस कर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं बख्शा जाएगा। साथ ही योगी ने यह भी कहा कि, जो भी व्यक्ति पुलिस के साथ गलत व्यवहार करता हुआ पकड़ा गया उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

सीएम योगी ने पुलिस कर्मियों को उनकी रक्षा करने का भरोसा दिलाया है
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ” कि सरकार सदैव पुलिस की रक्षा के लिए हाजिर है उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी क्षति नहीं पहुंच सकती है। पुलिस की सुविधा को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने बात की और कहा, ” कि पुलिस कर्मी कानून व्यवस्था को लेकर दिन रात काम कर रहे हैं, ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनके प्रति विनम्रता का भाव रखें। उनका साथ दें और उनका हौसला आगे बढ़ाएं।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवानों की प्रशंसा करते हुए यह कहा है, ” कि शहीद के परिवार को दी जाने वाली राशि में भी वृद्धि की जाएगी। साथ ही 10 पीएसी जवानों को भी पदोन्नति करने के लिए भी आदेश दिए हैं।

Article by – Rashi bansal

Leave a Reply