Hindi

पुलिस कर्मचारियों को बनाया गांव के लोगों ने बंधक: कानपुर

Spread the love

कानपुर में साढ़ थाना के गांव गुगरा में दो लोगों के बीच जमकर विवाद हो गया सूत्रों के मुताबिक उन लोगों के बीच हुए विवाद की जड़ एक दीवार थी। बताया जा रहा है कि दोनों ही पक्ष अपने-अपने तरीके से उस दीवार को बनाना चाहते थे। जिसको लेकर लड़ाई झगड़े बढ़ गए। जिसके चलते मारपीट भी हुई और डंडे लाठी का भी प्रयोग किया गया।
इस लड़ाई झगड़े के दौरान काफी भीड़ बढ़ गई इस लड़ाई झगड़े के दौरान काफी भीड़ बढ़ गई दूर-दूर से उस लड़ाई झगड़े को देखने भीड़ इकट्ठी हो गई, दूर-दूर से लोग उस लड़ाई झगड़े को देखने के लिए आगे आए जिससे भीड़ बढ़ गई। इस लड़ाई झगड़े के दौरान दोनों ही पक्ष की ओर से चार चार लोग जख्मी हो गए। गांव के लोगों ने इस झगड़े की सूचना पुलिस वालों को दे दी, जिसके चलते पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों ने इस विवाद को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन पुलिस इस में नाकाम रही।

गांव वालो ने उल्टा ही पुलिस वालों को अपना बंधक बनाकर उनको बांध लिया।
हालांकि इसकी सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स अपनी पूरी टीम के साथ मौके वारदात पर पहुंच गई और गांव वालों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी।
बता दें कि पुलिस वालों ने 11 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो इस साजिश में शामिल थे।

Article by – Rashi Bansal

Leave a Reply